उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।कुसा गांव में नवंबर माह के राशन को कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को नहीं दिया गया जिसको लेकर उच्च अधिकारी से शिकायत की गई जांच हुआ लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई
उत्तर प्रदेश में शासन और प्रशासन गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चला रही है लेकिन जमीनी हकीकत और कुछ भी देखने को मिल रही है इसके मुख्य कारण कहीं न कहीं अधिकारियों की लापरवाही का कारण है बता दें कि बरसठी ब्लॉक के कुसा गांव का मामला है ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार के द्वारा बीते नवंबर माह में अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिया गया। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक से की जिसमें जांच में पहुंचे अधिकारी को वहां की जनता कोटेदार के खिलाफ गवाही दी जांच अधिकारी ने डीएसओ को कार्यवाही के लिए रिपोर्ट भेज दिया और आश्वासन दिया कि इनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई उसके बाद ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से किया उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए आदेशित किया लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है इतने समय बीतने के बाद भी इस मामले पर कार्यवाही ना होना एक बड़ा सवाल है क्या इस मामले में कोटेदार को अधिकारी का भरपूर समर्थन है यह तो जांच का विषय है यह मामला 2 महीने से ऊपर हो गया लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है खास बात यह है कि अब भी वही कोटेदार राशन वितरण कर रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि जो कोटे की शिकायत की थी इसलिए वह धमकी दे रहा है शिकायत किया है तो आप को राशन नहीं देंगे और लगातार उनके ऊपर दबाव बना रहा है क्या जिला प्रशासन ऐसे भ्रष्ट कोटेदार की मदद करने के लिए तत्पर है या ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए कार्य करता है
इनसेट
ग्राम प्रधान मिथिलेश पांडे ने बताया कि कोटेदार के द्वारा नवंबर माह का राशन बाजार में बेच दिया गया है जैसा कि हमें जानकारी हुई तो जिला पूर्ति अधिकारी से इसकी शिकायत की गई इसमें जांच हुई जांच में वह दोषी पाया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ वह जांच के नाम पर हीला हवाली कर रहे हैं उधर कोटेदार ग्रामीणों को धमकी दे रहे हैं ग्राम प्रधान ने कहा कि यदि जल्द ही जिला प्रशासन कार्यवाही नहीं करता है तो ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे
इस मामले में जब जिला पूर्ति अधिकारी से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि जांच चल रहा है जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है और जांच में अभी कितना समय लगेगा या नहीं बताया जा सकता।
You must be logged in to post a comment.