उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है।वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ ने एमएलसी चुनाव में भाजपा के टिकट के लिए मज़बूत दावेदारी पेश की है।
गौरतलब है कि पांडेय के पास पंचायत कार्यों का लंबा अनुभव होने के साथ ही प्रधान संगठन में अच्छी खासी दख़ल है । विगत दो दशकों से ग्राम प्रधान पद पर रहते हुए उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज लखनऊ से दिल्ली तक बुलंद की है।इधर वे भाजपा के पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भी है जिसके चलते भी पंचायत प्रतिनिधियों के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जा रही है।उधर प्रधान संगठन की तरफ़ से एमलसी चुनाव लड़ने के लिए श्रीकृष्ण को हरी झंडी मिल गई है।इसलिए तमाम समीकरण श्रीकृष्ण पांडेय के पक्ष में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व प्रत्याशियों के चयन में क्या रणनीति अपनाता है।फ़िलहाल श्रीकृष्ण पांडेय ने टिकट के लिए मज़बूत दावेदारी पेश की है।
You must be logged in to post a comment.