*योग व्यक्ति की जीवन जीने की शक्ति को बढ़ाता और योग रोगमुक्ति का आधार है—- डॉ रविनन्दन एम बी बी एस एवं समाज सेवक ललित नागर*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडोद 31 जनवरी विद्या अखिल भारतीय योजनानुसार एवं विद्या भारती चितोड़ प्रान्त के प्रांत आदेशानुसार चल रहे विगत 25 जनवरी से योग सप्ताह का आज समापन किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने जानकारी देते हुई बताया गया कि विद्यालय की आज विद्यालय की वंदना सभा मे आज पूर्व छात्र डॉ रविनन्दन नागर एम बी बी एस एवं समाज सेवी ललित नागर ने भैया बहिनो को योग सत्र से जोड़ा और भैया बहिनो को योग से होने वाले लाभों से जीवन मे होने वाले परिवर्तनों के बारे में बताते हुये बताया कि हमे हमारे ऋषि मुनि हमेशा योग किया करते थे और उनके किसी ऐसी बीमारियों का उल्लेख नहीं मिला जो आज हम देख रहे है लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रषित पाया जाता है और कई प्रकार की चिंताओं से घिरा हुआ पाया जाता योग हमे चिंता मुक्ति का मार्ग बताता है और हमे घर पर भी अनिवार्य रूप से करना चाहिए और समाज मे इसे बड़े स्तर पर प्रसारित करने की आवश्यकता है और विद्यालय के योगाचार्य सहायक प्रधानाचार्य मेघराज नागर, एवं द्वितीय पारी में योगाचार्य हेमन्त नागर ने भैया बहिनो को विभिन्न प्रकार के योग करवाये ओर दोनो आगन्तुको का सहित्य कलम और सेवा निधि पत्रक देकर सम्मानित किया और विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त द्वारा चलाये जा रहे जनजाति सहयोगार्थ सेवा निधि में 1100 रुपये की राशि का समर्पण किया कार्यक्रम का संचालन वन्दना प्रभारी माध्यमिक निधि वैष्णव ने किया द्वितीय पारी में सन्ध्या नामदेव ने किया दोनो पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव कथन में बताया कि हमे गुरु के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिय और हमे हमारा लक्ष्य हमेशा उच्च रखना चाहिये साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर आने वाली सभी बहिनो को दोनो आगन्तुको एवं प्रधानाचार्य ने बहिनो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया योग समापन सत्र में आज विद्यालय के 575 भैया बहिन ने एवं 35 रामदयाल गुर्जर शिवराज गोचर, विजय कुमार चौरसिया, महावीर मीणा, रानू मालव, दीपा भारती, कुलदीप चौरसिया, अनुष्का शर्मा,अनिता चन्देल,उर्मिला मीणा,योगिता ऐरवाल ,राधा प्रजापति, सतीश पारीक, योगेंद्र कुशवाह, शिल्पा पंकज, रिंकु मीना, अंतिमा मीना, रानी चौरसिया, सुमन राठौर,इन्द्र सिंह मीना, मुस्कान चौरसिया, हेमलता सिन्हा आचार्य दीदी ने योग करके योग का लाभ प्राप्त किया आभार प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने किया

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया राजस्थान*