*सीबीईओ मीणा नें ब्लॉक का दौरा कर जानें छोटे और बड़े स्कूलों के हालचाल साथ मे आंगन बाड़ी केंद्रों का भी किया निरीक्षण।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबडौद:मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने शुक्रवार को ब्लॉक के प्राथमिक ओर उच्च माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मीणा के अनुसार चुनाव कार्यों की व्यवस्था में होनें से लम्बे समय से स्कूल विजिट का कार्य रुका हुआ था शुक्रवार को ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोलम का निरीक्षण किया यहां पर दो अध्यापक बिना अवकाश के अनुपस्थित मिले यहां के आंगनबाड़ी केंद्रों को भी देखा तो केंद्र क्रमांक 1 ओर 5 दोनों बन्द मिले। रास्ते में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खजूरिया प्राथमिक विद्यालय पीपल्या अखेराज का भी किया निरीक्षण दोनों विद्यालयों में माह का अंतिम दिन होनें पर भी कक्षाएं संचालित मिली।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में दिनांक 4 फरवरी को आयोजित होनें वाले एक दिवसीय शैक्षिक किशोरी मेला(विज्ञान-गणित)की मीटिंग में भाग लिया तथा आयोजित होनें वाले कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गये।कुम्भा खेड़ी पीईईओ क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण 2.20 पर निरीक्षण किया गया तथा कक्षा 3,4,5 के छात्र-छात्राओं से छोटे-छोटे प्रश्न भी किये स्कूल में 59 बालकों मेसे 37 बालक ही उपस्थित मिले बालकों की उपस्थिति ओर नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए गए यहां नियुक्त दो शिक्षकों मे से एक शिक्षक तो पढ़ाता मिला उपस्थित रजिस्टर देखनें पर पता चला कि यहां एक अध्यापिका भी नियुक्त है जो सुबह स्कूल आने के साथ ही बिना सूचना हस्ताक्षर कर चली गयी।सीबीईओ नें कहा अनुपस्थित शिक्षकों को पीईईओ से नोटिस जारी करनें को कहा जायेगा या ब्लॉक से मांगेंगे जवाब।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद