बड़ी गुफा में वसन्त पञ्चमी पर्व पर सरस्वती पूजन एवं संत निवास भवन का हुआ शिलान्यास

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।परमहँस संत रणछोड़दास जी महाराज के आश्रम श्री रघुवीर मंदिर (बड़ी गुफा) में वसन्त पञ्चमी के शुभ अवसर पर ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ भगवती सरस्वती का विधि-विधान पूर्वक पूजन-अर्चन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ | साथ ही देवी सरस्वती की दो नूतन प्रतिमाओं को पूजन के उपरांत श्री राम संस्कृत महाविद्यालय और विद्याधाम विद्यालय जानकीकुंड में प्रतिष्ठित किया गया | पूजन कार्यक्रम में जयपुर से पधार गुरुभाई श्री प्रमोद हरियाणी सपत्नीक उपस्थित रहे | इसी के साथ मंदिर प्रांगण में सन्तों के निवास हेतु एक नवीन सन्त निवास के भवन का शिलान्यास ट्रस्ट के निदेशक एवं ट्रस्टी डॉ.बी.के.जैन एवं श्रीमती उषा जैन ने किया | इस अवसर पर संस्कृत गुरुकुल के छात्रों और आचार्यों के साथ प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी, प्रबंधक आर.बी. सिंह चौहान, ऋषि वोरा एवं सदगुरु परिवार के सदस्य उपस्थित रहे | वसन्त पञ्चमी का उत्सव प्रतिवर्ष समूचे ट्रस्ट में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जिसमें ट्रस्ट द्वारा संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहते हैं, परन्तु इस वर्ष कोरोना प्रतिबन्ध के कारण या आयोजन सीमित संख्या एवं उपस्थिति के साथ रखा गया था।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट