- *संध्या सिंह की प्रेरणा से धनन्जय सिंह ने किया रक्तदान*
*धनन्जय सिंह ने रक्तदान कर पेश की मानवता की मिसाल*
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकर नगर
जहां एक ओर लोग अपने सगे संबंधियों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर कतराते हैं वहीं अल्लीपुर, ताराखुर्द के युवा धनन्जय सिंह ने युवान फॉउन्डेशन की उपाध्यक्ष समाजसेविका संध्या सिंह से प्रेरित होकर स्व इच्छा जताई कि उन्हें रक्तदान करना है।
इस पर समाजसेविका संध्या सिंह ने अपने देखरेख में जिला अस्पताल, रक्त केंद्र पहुंचकर धनन्जय सिंह से स्वैच्छिक रक्तदान कराया। धनन्जय सिंह के सत्प्रयासों की युवान फॉउन्डेशन की उपाध्यक्ष सन्ध्या सिंह ने सराहना की और कहा कि यदि सभी लोग इसी प्रकार का विचार रखें तो समाज में किसी को भी रक्त की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा और कोई भी मरीज रक्त के अभाव में परेशान नहीं होगा। धनन्जय सिंह के इस प्रयास की चहूंओर प्रशंसा हो रही है। इस अवसर पर जिला अस्पताल से कपिल देव शर्मा, ब्लड बैंक प्रभारी, दीप्ति दिवेदी, अमित वर्मा, दिनेश अग्रहरि, अमिता शर्मा एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।
बताते चलें कि पूरे कोरोना काल में पूरे जनपद में युवान फॉउन्डेशन की ओर से सर्वाधिक 250 यूनिट से अधिक रक्तदान करवाकर जरूरतमंदों की मदद की गई है
रिपोर्ट, पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.