कांग्रेस ने मल्हनी विधानसभा में देवराज पांडेय को अपना प्रत्याशी बना सकती है

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

जौनपुर मल्हनी विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओ ने बूथ स्तर पर चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं मल्हनी का चुनाव जीतना कांग्रेस पार्टी की मुख्य रणनीति का हिस्सा है आदरणीय

 

गांधी और अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ने के लिए तैयार है। पांडेय  कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता है जो अपने जीवन कि चालीस साल पार्टी के लिए काम करते चले आ रहे हैं कभी किसी भी दुसरे दल के तरफ देखा भी नहीं पांडेय जी सेनावृति अध्यापक भी रह चुके हैं पांडेय  मृदुल वाणी और ईमानदार कर्मठ निर्भीक ब्यकित है जो सदैव जनता के बीच ही रहते हैं और सभी के सुख दुःख में हिस्सा लेते रहते हैं यही कारण है कि पांडेय का नाम सुनते ही मल्हनी कि जनता में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला मल्हनी विधानसभा के जनता हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं पांडेय को टिकट मिलने के नाम पर दुसरे दल के प्रत्याशियों में बौखलाहट नजर आ रही है सभी पार्टियों के प्रत्याशियों में से सबसे लोकप्रिय और ईमानदार व्यक्ति है पांडेय  का एक ही मकसद है कि मल्हनी विधानसभा में विकास करना चाहता है जितने भी अभी तक विधायक हुए सब वोंट लेकर और वादे करके भूल जाते हैं लेकिन पांडेय  एक ऐसे व्यक्ति है जो कि कभी भी अपने वादों से आज तक नहीं विचलित हुए जो वादा किये पुरा करके निभाये जाति धर्म का भेदभाव नहीं रखते सबको साथ लेकर चलते रहते हैं पांडेय को मल्हनी कि जनता पुरा जोर शोर से मन बना लिया है कि इस बार देवराज पांडेय जी के नाम वोटिंग करेंगे ।