उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। कस्बे के वार्ड अंबेडकर नगर में स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर शैलेंद्र साहू ने माल्यार्पण कर आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अंबेडकर बस्ती के लोगों से घर-घर जाकर जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आगामी विधानसभा जो चुनाव होने जा रहा है यह संविधान व लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। मैं जब भी चुनाव प्रचार के लिए निकलता हूं तो सर्व प्रथम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के श्री चरणों पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करके नगर के चुनाव को शुरुआत करता हूं। उन्होंने सपा द्वारा चुनाव के एजेंडे को गिनाते हुए कहा कि यह चुनाव भाईचारे का , संविधान बचाने का, लोकतंत्र की रक्षा का, बेरोजगारी का तथा आपसी सौहार्द भाईचारे व किसानों के समान के एजेंडे पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने देश नहीं प्रदेश में हिंदू मुस्लिम की जो खाई खोदी है इस बार विधानसभा चुनाव में जनता पूरी तरीके से इनके सपनों पर मिट्टी डालकर पाटने का काम करेगी। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी ने जिसे भी मुंगरा बादशाहपुर का उम्मीदवार बनाएंगी हम लोग उन्हें जिता कर विधानसभा भेजने का काम करेंगे।
श्री साहू ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से कहा कि बाबा साहब ने दलितों व पिछड़ों को एक समानता का अधिकार और आरक्षण दिया। कहा कि यदि नगरपालिका चुनाव में पिछड़ी सीट आरक्षित न होती तो चेयरमैन श्री गोविंद साहू यहां के चेयरमैन ना होते, लेकिन 14 अप्रैल बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए सपा, बसपा, भाजपा, सहित सभी दलों नेता उपस्थित थे उसी बीच चेयरमैन शिव गोविंद साहू ने कहा था कि 1 सप्ताह के भीतर बाबा साहब की परिधि के अंदर टाइल्स मार्बल लगाकर सुंदरीकरण कराएंगे । दुर्भाग्य है कि 10 महीने बीत जाने के बाद भी सुंदरीकरण तो बहुत दूर की बात है साफ सफाई भी नहीं हुई। यही भारतीय जनता पार्टी के कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने अंबेडकरनगर लोगों के बीच कहा कि मेरी विवशता है कि चुनाव आचार संहिता लागू है जैसे ही चुनाव आचार संहिता समाप्त होगी उसके तीसरे दिन ही यहां पर जनसहयोग से मार्बल लगवाने का कार्य चालू कराने की घोषणा की। जनसंपर्क दौरान नवरत्न राज,रामलखन गौतम, दिलीप कुमार गौतम, छोटे लाल गौतम, दिलीप कुमार गौतम, सुजीत,रिंकू, रामचन्द्र, शिवप्रसाद, राजेश कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.