भाजपा ने मल्हनी से के पी सिंह को तो वहीं मुंगरा बादशाहपुर से अज्जू दुबे व सहयोगी दल निषाद पार्टी से रमेश सिंह शाहगंज से प्रत्याशी बने

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर।भारतीय जनता पार्टी ने जौनपुर में 2 विधानसभाओं में अपना उम्मीदवार घोषित किया तो ही उनके सहयोगी दल से निषाद पार्टी ने एक प्रत्याशी की घोषणा की बता दें कि मल्हनी विधानसभा से पूर्व सांसद के पी सिंह को टिकट मिला यह 2014 में जौनपुर से सांसद चुने गए थे लेकिन 2019 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा इनके पिता पूर्व मंत्री स्व उमा नाथ सिंह हैं अब देखना है कि अपनी राजनीति विरासत को बचाने में मल्हनी से कितना सफल होते हैं इस विधानसभा में त्रिकोणी लड़ाई की संभावना मानी जा रही है

वही मुंगरा बादशाहपुर से अजय शंकर दुबे अज्जू भैया को पार्टी ने मैदान में उतारा है यह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता लिए थे शीर्ष नेतृत्व ने इनकी छवि अच्छी होने पर इन्हें विश्वास जताया है बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी चुनाव लड़ चुके हैं और यह तीसरे स्थान पर थे दुबे की युवाओं में अच्छी पैठ माना जाता है यह चुनाव हारने के बाद भी लगातार क्षेत्र में बने रहे जिसकी चर्चा बहुत तेजी से थी यह एक ईमानदार नेता व सरल स्वभाव के व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं अनुमानत यह है कि यह कमल खिलाने में सफल होंगे। वहीं भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी से शाहगंज विधानसभा से रमेश सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है इनके पिता कुंवर हरिवंश सिंह प्रतापगढ़ से सांसद भी रह चुके हैं ये राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी भी हैं ये ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं जनता में लोकप्रिय भी हैं यह गरीबों की मदद भी लगातार करते नजर आते हैं ऐसे में क्षेत्र में चर्चा है कि इन्हें उम्मीदवार बनाने से सपा व भाजपा के सहयोगी दल से सीधी टक्कर होगी अब देखना है कि यह तीनों प्रत्याशी शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर कितना खरे उतरते हैं व इन्हें जनता का कितना आशीर्वाद मिलता है या तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।