ज्यादा से ज्यादा करे मतदान: परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी

दैनिककर्म भूमिकानपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में कानपुर विकास प्राधिकरण प्रांगण में पहुँच कर शत प्रतिशत मतदान कराने की शपथ दिलाई एवं तख्तियों में लिखकर एक जागरूकता अभियान भी चलाया। परिषद अध्यक्ष ने कहा कि कानपुर नगर में सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए एक उत्सव की तरह भागीदारी करने के लिए जगह जगह प्रचार किया जाएगा। लोकतंत्र तभी मजबूत होगा,जब अधिकाधिक मतदान होगा। केडीए के कर्मचारी नेता बचाऊ सिंह ने कहा है कि जिले से अधिकाधिक मतदान कराकर कानपुर नगर का नाम सर्वाधिक मतदान कराने वाले जिले में पहुँचाना है। जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से अरूण मिश्रा,एएन द्विवेदी,कोमल सिंह,एसएम जेड नकवी,राजेश पाल,राम स्वरूप,योगेन्द्र कुमार सिंह, हरीश श्रीवास्तव,सुरेश चंद्र यादव,आनंद बाजपेयी,संतोष तिवारी,राजेश खन्ना,अजय द्विवेदी,धर्मेन्द्र अवस्थी आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।

संवाददाता।आकाश चौधरी