उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।कृषि रक्षा रसायनों का अधिकतम प्रभाव उनके उपयोग एवं उपयोग करते समय अपनाई जाने वाली प्रक्रिया एवं सावधानियों पर निर्भर करता है । अतः किसान भाईयों को किसी भी रसायन के प्रयोग से पहले पैंकिग में दी जाने वाली जानकारियों को ध्यान से पढें, इसके बाद ही प्रयोग करें । जिला कृषि रक्षा अधिकारी आर०पी० शुक्ल ने कृषि रक्षा रसायनों के उपयोग हेतु निम्न बिंदुओं का सुझाव दिया। कीटो हेतु प्रयोग होने वाले कीटनाशक रसायनों का छिडकाव सायंकाल करें ताकि मित्र कीट बचे रहें । ज्यादातर शत्रु कीट रात्रिचर होते हैं, जो सायंकाल से सक्रिय हो जाते हैं । जैविक रसायनों जैसे की ट्राइकोडर्मा, ब्यूवेरिया, ट्राइकोकार्ड, एन०पी०वी०, बी०टी०, नीम तेल, आदि का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें । रसायनों को स्प्रेयर मशीन में घोल बनाने से पहले मशीन को भली भांति पानी से साफ कर लेना चाहिए । रसायनों के छिडकाव हेतु उपयुक्त नॉजल जैसे की कीटनाशक हेतु “हालो कोन” तथा खरपतवार नाशक हेतु “फ्लैट फैन” नॉजल का प्रयोग करें । छिडकाव करते समय कृषक, रसायन सुरक्षा किट का प्रयोग करें या अपने शरीर एवं चेहरे को ढक कर रखें । रसायन छिडकाव करते समय हवा की दिशा को देखते हुए छिडकाव करें, ताकि रसायन हवा के साथ उडकर शरीर पर न पडें । रसायनों का छिडकाव करने हेतु नलकूप या स्वच्छ पानी का ही प्रयोग करें । कृषि रक्षा रसायनों की संस्तुत मात्रा का ही प्रयोग करें, छिडकाव से पूर्व रसायनों के डिब्बे या बाटल (लेवल) को भली भांति अध्ययन करने के बाद ही छिडकाव करें । छिडकाव करते समय या उसके बाद कोई विषाक्तता की स्थिति या कोई परेशानी महसूस करने पर तुरंत स्वच्छ पानी से शरीर एवं चेहरे को साफ करे और चिकित्सक से सलाह ले । चिकित्सक के पास जाते समय कीटनाशक जो प्रयोग किये थे उसको अपने साथ जरुर ले जाये कृषि रक्षा रसायनों जैसे की कीटनाशक, फफूदीनाशक या खरपतवारनाशक को बिना किसी विषेशज्ञ के सलाह के एक साथ न मिलायें । अवशेष कृषि रक्षा रसायनों को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए । शाकीय फसलों पर कीटनाशक के उपयोग के 10-15 दिन तक उसका उपभोग कदापि न करें ।रसायनों का छिडकाव करने के बाद स्प्रेयर मशीन को अच्छी तरह धोकर रखें । साथ ही सभी किसान भाईयो को यह भी सूचित करना है कि सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली के व्हाट्स न० 9452247111 या 9452257111 पर फसलों के कीट/रोग का फोटो एवं कृषक का पता सहित उक्त नम्बरो पर डालने के 48-72 घंटे के अंदर कीट/रोग की समस्या का निदान किये जाने का सुझाव आपके मोबाइल नम्बर पर संदेश के माध्यम से आ जाता है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.