डीएम ने ग्राम वासियों की समस्याएं सुनकर निस्तारण करने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत इटवा डुडैला के मजरा छोटी पाटिन प्राथमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चौपाल लगाकर 27 फरवरी 2022 को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

जिलाधिकारी ने एकत्रित जनसमूह से कहा कि गत चुनावों में आपके गांव में 40प्रतिशत मतदान रहा है जिस तरह से पंचायत निर्वाचन में आप भागीदारी करते हैं तो आप लोग आने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 मतदान 27 फरवरी 2022 को अधिक से अधिक मतदान करें किसी के बहकावे में न आएं, कहा कि उस दिन सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा, उन्होंने कहा कि 27 फरवरी 2022 को मतदान सुबह 7 बजे से सायं काल 6 बजे तक संपन्न होगा इस निर्वाचन में निर्वाचन आयोग द्वारा एक घंटा मतदान करने के लिए बढ़ाया गया है, कहा कि आप लोगों को मत देने का अधिकार दिया गया है जो कि कई देशों पर मतदान करने का अधिकार अभी भी नहीं है इसके पहले कोई अधिकार नहीं था। आप लोगों को भारतीय संविधान में यह अधिकार दिया गया है कि सभी लोग समान मताधिकार का निष्पक्ष व भयमुक्त होकर प्रयोग करें, जो बृद्धजन दिव्यांग मतदाता है उनको भी मतदान केंद्र पर ले जाकर मतदान कराएं।उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने कहा है कि अब दो किलोमीटर दूर नहीं चलना होगा अब अपने वाहन से जाकर वोट डाल सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टमैनों के द्वारा आप लोगों को मतदाता पहचान पत्र दिया जाएगा इसके अलावा मतदान के लिए और विकल्प भी दिए गए हैं जिसमें आप लोग अधिक से अधिक अपने अपने बूथों पर पहुंचकर अधिक से अधिक इस लोकतंत्र के महापर्व पर भाग लेकर मतदान करें। जिलाधिकारी ने खाद्यान्न वितरण,वरासत, मनरेगा के कार्यो, की समीक्षा की तथा ग्राम वासियों की समस्याएं भी सुनकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि आप अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के बारे में जानना चाहते हैं तो अब यह काम काफी आसान है निर्वाचन आयोग ने मोबाइल ऐप ,नो योर कैंडिडेट, लांच किया है इसकी मदद से घर बैठे प्रत्याशियों के बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं आप लोग गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड ,नो योर कैंडिडेट, एप यानी केवाईसी को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करते समय दी गई तमाम तरह की जानकारियां इस एप पर अपलोड की जाती है जिसे लोग आसानी से देख सकते हैं। इसी प्रकार सी विजिल एप ही लागू है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसकी जानकारी दें जिसमें जो उड़नदस्ता टीम कार्य कर रही है वह उनके खिलाफ कार्यवाही करेगी। इसके अलावा 1950 टोल फ्री नंबर भी लागू है जिस पर भी आप शिकायत कर सकते हैं यह नंबर 24 घंटे सक्रिय है उन्होंने कहा कि आप लोग आने वाले विधानसभा चुनाव 27 फरवरी 2022 को अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष मारकुंडी अमित कुमार, सचिव वीरेन्द्र सिंह,ग्राम प्रधान गायत्री देवी सहित संबंधित अधिकारी बूथ लेवल ऑफिसर एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट