ब्लैक टाईगार बेर्रा ने जीता क्रिकेट का फाइनल मैच-

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर(मुंगरा बादशाहपुर) क्षेत्र के गांव गोधुआ निभापुर में स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित डॉ. बीआर अंबेडकर हैंडलूम क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला ब्लैक टाइगर बेर्रा व लकी क्रिकेट क्लब तरहाठी के बीच खेला गया। जिसमें लकी क्रिकेट क्लब के कप्तान सौरभ यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य पीछा करने उतरी ब्लैक टाइगर बेर्रा की टीम ने एक ओबर पहले ही 123 रन बनाकर जीत हासिल लिया। मैन ऑफ द मैच रोहित सरोज तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मोहित सरोज को दिया गया। मुख्य अतिथि करणी सेना भारत के पूर्वांचल महासचिव गुलाब सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक व सामाजिक विकास भी होता है पढ़ाई के साथ युवाओं को खेल में भी रुचि रखनी चाहिए जिससे उनके जीवन का सर्वांगीण विकास हो सके। मैच का आयोजन जितेश कुमार (जेके) व आकाश ने किया। कॉमेंटेटर आकाश वा सत्येंद्र रहेl एंपायर की भूमिका संजय सरोज व उज्जवल सिंह में निभाई। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि करणी सेना भारत के पूर्वांचल महासचिव गुलाब सिंह साहेब व आयोजक जितेश कुमार ने किया। इस अवसर पर रोहित कुमार, विपिन कुमार, राजेंद्र, देवेंद्र, अंकित, राजीव, विकास, रोहित, कुंदन, रंजीत ,पंकज, सत्यम, प्रवीण ,भगवान गुप्ता व सतीश बौद्ध आदि लोगों ने सहयोग किया।