प्रथम दिवस कुल 91 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा क्रय किये गये

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

जौनपुर ।आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के प्रथम कार्य दिवस में नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा क्रय किए गये।
364-विधानसभा बदलापुर निर्वाचन क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशियों द्वारा 23 नामांकन पत्र क्रय किये गये। 365-शाहगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 07 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये। 366-सदर (जौनपुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 15 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये। 367-मल्हनी से कुल 08 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये। 368-मुंगराबादशाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 09 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये, 369-मछलीशहर से कुल 04, 370-मड़ियाहूं से कुल 10, 371-जफराबाद से कुल 09, 372-केराकत से कुल 06 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नामाकंन का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मेटल डिडेक्टर लगाये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश होगा तथा कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये वैरीकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध तथा वैरीकेटिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है।