उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर।उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल चल रहा है गुरुवार को प्रथम चरण का मतदान भी शुरू हो गया है वहीं जौनपुर जिले में सातवें चरण में मतदान होना है गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू है नामांकन पर्चा खरीदने आई एक ऐसी महिला जिसे देखकर सब दंग रह गए जिसकी हाईट लगभग 2 फीट है लेकिन सोच बहुत बड़ी है।
जानकारी के अनुसार इनका नाम अनीता शर्मा है यह बदलापुर के बहरा गांव निवासी है गुरुवार कचहरी स्थित नामांकन स्थल पर पहुंचने पर वहां पर स्थित कर्मचारी एवं मीडिया कर्मी हैरत में पड़ गए अनीता मीडिया कर्मी से बात करते हुए बताया कि वह पंचायत चुनाव में भी दावेदारी की थी लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट से किसी कारणवश कट गया था लेकिन इस बार वह पूरी तैयारी से है विधानसभा चुनाव। लड़ने की पुरी तैयारी कर रही है अनीता ने 10 तक की पढ़ाई की है उन्होंने बताया कि वह भले हाइट में छोटी है लेकिन दिमाग बहुत बड़ा है मीडिया कर्मी से विकास के नाम पर पूछे जाने पर बताया की वह पुरे विधानसभा में नाली, सड़क व आवास तमाम मुद्दों पर काम करेंगे जिससे बदलापुर में विकास हो सके उन्होंने बताया कि वह पूरे दमखम से क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं और लोगों को उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है
You must be logged in to post a comment.