अमरावती आश्रम के गोलोकवासी संत को हजारों भक्तों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर तपोस्थली सिद्धपीठ अमरावती आश्रम के तपस्वी संत श्री श्री 1008 श्री निर्भयानन्द महाराज जी के गोलोकवासी होने पर शुक्रवार को तेरहवीं संस्कार के अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया और महाराज श्री के चित्र पर पुष्पांजलि कर हजारों भक्तों द्वारा श्रद्धांजलि देकर आशीर्वाद लिया गया। गोलोकवासी संत के शिष्य सीआईसी के कर्मचारी राकेश कुमार सिंह मूंछधारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले महाराज श्री ने 111 वर्ष बाद शरीर छोड देवधाम प्रस्थान कर गये हैं । शरीर से तो भले गये हों लेकिन उनकी कृपा उनके वचन उनका आशीर्वाद सदैव हम सभी भक्तों पर बना रहेंगा । बताया कि शुक्रवार को अमरावती आश्रम में विशाल भण्डारे का आयोजन हवन पूजन के बाद किया गया जिसमें हजारों की तादाद में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि अमरावती आश्रम मारकुण्डी से आगे सतना जिला की सीमा में स्थित है जो प्राकृतिक रूप से बेहद सुन्दर है । यहां पर लाखों लोगों की आस्था जुडी है देश विदेश तक से लोग भक्तजन अपनी मुरादें लेकर आते हैं भजन पूजन भण्डारा करते हैं और सभी की मनोकामनायें पूर्णं होती है ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट