जिले में कुल धनात्मक केस 49- : सीएमओ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज आर टी पी सी आर जांच156, एंटीजन जांच220, टूर्नाट से 0, कुल जांच376, जिसमें आज आरटी पीसीआर से धनात्मक केसों की संख्या 03, एंटीजन धनात्मक केसों की संख्या 03, टू्नांट से धनात्मक केसों की संख्या 0, कुल धनात्मक केस 49, डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 08 है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट