उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर (मड़ियाहूं)स्थानीय नगर में आज दिन सोमवार को रामेश्वर महादेव मन्दिर पक्का तालाब पर सांय 8 बजे प्राचीन काँवरिया संघ के पदाधिकारियों की आपस में बैठक कर महाशिवरात्रि की तैयारी पर चर्चा हुआ। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि महाशिव बारात दि० 1 मार्च दोपहर 1 बजे दिन में निकली जायेगी जिसमें हाथी घोड़ा व शिव पार्वती की झांकी व आकर्षक चौकिया और गाजे बाजे के साथ धूम धाम से शिव बारात निकाली जायेगी।
संघ के प्रमुख अध्यक्ष श्याम बाबू सेठ (टम्पू) ने कहा कि हमारे तमाम गाँव व नगर के श्रद्धालुओं का हम हार्दिक स्वागत करते हैं और निमन्त्रित करते है कि वो शिव बारात में सम्मिलित होकर भगवान के दर्शन करें और पुन्य के भागीदार बने महामन्त्री माता प्रसाद जी ने कहा कि कानून के नियमों का पालन कर कोरोना भले ही समाप्त हुआ है फिर भी संस्था कोविड नियमों का पालन करेगी व अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। बैठक में मजूद सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे जिसमे श्याम बाबू सेठ, माता प्रसाद,सुरेश निगम, अतुल उपाध्याय, सुरेश मौर्य, निलु सिंद, राजकुमार मौर्य, टप्पू पाठक इरफान कुरैशी, बच्चा जी,पंचम यादव सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.