सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक घायल

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर(शाहगंज)कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ागांव बाजार के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया।

क्षेत्र के बड़ागांव निवासी 25 वर्षीय सुनील कुमार विश्वकर्मा पुत्र जंगबहादुर विश्वकर्मा शुक्रवार की देर शाम शाहगंज से बाजार करके अपने बाइक से घर जा रहें थे ।कि बड़ागांव बाजार के समीप सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।