उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर(खेतासराय)नगर पंचायत खेतासराय को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही और मनमाना से नरक पंचायत बन गया है। इस नगर पंचायत की सबसे बड़ी समस्या है जल निकासी को लेकर है जिसका खामियाजा दुकानदार व आम आदमी भोगते है। आलम यह है कि बिना बरसात के लोगों के दुकानों में नगर पंचायत का पानी घुस रहा है। शिक़ायत के बाद भी जिम्मेदार कोई इंतज़ाम नहीं कर रहे है जिससे आने – जाने वाले राहगीरों की समस्या बना हुआ है।
वाराणसी-अयोध्या रेल मार्ग का दोहरीकरण होने के कारण खेतासराय – दीदारगंज मुख्य मार्ग पर स्थित गेट नं. 55सी के पास नगर पंचायत के नाले का गंदा पानी रुक गया है जिसका पानी मुख्य मार्ग पर बहकर दुकानदारों के दुकानों में घुस रहा है। इतना ही नहीं बल्कि आने – जाने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार को तालाब जैसी स्थिति में राहगीर व बाइक चालक गंदे पानी में गिरकर चोटहिल हो जा रहे हैं और जिम्मेदार इस पर मौन हैं।उक्त मुख्य मार्ग पर बह रहे गंदे पानी को लेकर रेलवे ने कई बार नगर पंचायत को जल निकासी की समुचित व्यवस्था या कोई अन्य विकल्प निकालने के लिये नोटिस भेज चुका है लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। अब आलम यह हो चुका है कि उक्त मुख्य मार्गपर लगातार कई दिनों ने बह रहे गंदे पानी में से होकर जाने के लिए राहगीर विवश हैं और उसी में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं उधर दुकानों में घुसे पानी के चलते दुकानदार भी हलाकान है।
You must be logged in to post a comment.