उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर ।आगामी 7 मार्च को उत्तर प्रदेश में सातवें चरण में होने वाले मतदान के मद्देनजर जौनपुर शहर की प्रख्यात संस्था जे सी आई जौनपुर क्लासिक ने अध्यक्ष अभिताश गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने हेतु सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में जे सी आई क्लासिक व मराठा वारियर्स के बीच मे मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल ने सभी खिलाड़ियों व उपस्थित जन समूह को मतदान करने हेतु शपथ दिलायी। मुख्य अतिथि ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मतदान का होता है और यदि हमे अपना उज्ज्वल भविष्य चुनना है तो हमे सत्ता में सही व्यक्ति व पार्टी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर ले आना चाहिए क्यों कि लोकतंत्र में राजा सिर्फ जनता होती है जो प्रत्येक 5 सालों पर अपने विवेक के आधार पर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्णय लेती है। इस मैत्री मैच में जे सी आई क्लासिक ने प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 174 रन का विशाल स्कोर किया व मराठा वारियर्स को धारदार गेंदबाजी करते हुए 130 के स्कोर पे आल आउट कर विजय हासिल की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जेसी अमित पांडेय को मैच में सर्वाधिक 65 रन बनाने पर दिया गया।
डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने अपने उद्बोधन में उपस्थित खिलाड़ियों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया व बताया कि यदि मतदान प्रतिशत बढ़ता है तो सत्ता पर लोक हित में जुड़े कार्यो को करने का दबाव भी बढ़ता है अतः मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
अंत मे जिला स्वीप कॉर्डिनेटर सय्यद मो०मुस्तफा ने कार्यक्रम संयोजक जे सी श्रवण श्रीवास्तव समेत उपस्थित सभी लोगो को धन्यवाद प्रेषित किया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, जिला स्वीप कॉर्डिनेटर सैय्यद मो० मुस्तफा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।
इस अवसर पर जे सी राजेश अग्रहरि, जे सी अजय गुप्ता, जे सी राजेश किशोर , जेसी संजीव साहू जे सी राजीव साहू, योगेश साहू, अनिल वर्मा, धीरेंद्र सिंह, राजा रमन, विकास गुप्ता, नितिन सोनकर , मोहमद सैफ, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे व अंपायरिंग ज्योतिष श्रीवास्तव ने किया।
You must be logged in to post a comment.