उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।स्वीप कार्यक्रम की कड़ी में विकास खण्ड शाहगंज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के बीच मतदाता जागरूकता मैत्रीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मेहरावा, खलीलपुर न्याय पंचायत का मानीकला, बरंगी न्याय पंचायत के बीच
सर सैय्यद अहमद इन्टर कालेज सबरहद के मैदान पर खेला गया।
मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने फाइनल मैच का शुभारंभ किया। तथा उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डा गोरखनाथ पटेल ने कहा कि संविधान ने 18 वर्ष से ऊपर सभी नागरिकों को मतदाता बनने का अधिकार प्रदान किया है। अपने अधिकार का सम्मान करते हुए, अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सभी मतदाता 7 मार्च को मतदान कर अपना कर्तव्य निभाये। उन्होंने सभी शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशक को निर्देशित किया कि लगभग हर ग्राम पंचायत पर विद्यालय स्थित है, इस लिए आप लोगों की जिम्मेदारी है कि शहर के साथ साथ गांव में जा कर लोगों को प्रेरित करें कि 7 मार्च को मतदान ज़रुर करें।
खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव कुमार यादव ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि 31 जनवरी से शाहगंज ब्लाक के 148 विधालयो के अन्तर्गत 16 न्याय पंचायत की न्याय पंचायत स्तर पर टीम बनाकर मतदाता जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ। जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करना है।
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मैच में मानीकला, बरंगी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट पर 89 रन का लक्ष्य रखा, दिनेश प्रजापति ने 33 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहरावा, खलीलपुर ने 8 ओवरों में ही 3 विकेट पर 90 रन बनाकर मैच जीत लिया और ब्लाक चैम्पियन बना। मैन आफ द मैच प्रकाश ने सात छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मैन ऑफ द सीरीज दिनेश प्रजापति रहें।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शाहिद नईम, फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ तबरेज आलम व जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा उपस्थित रहें।
इस अवसर पर अतिथियों ने विजेता ट्रॉफी मेहरावा के कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व टीम को, उप विजेता ट्रॉफी मानीकला के कैप्टन विभोर कुमार व टीम को ट्राफी तथा दोनों टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजक समिति के लोकेश मौर्य, सुजीत सोनकर, संजीत जायसवाल, ओम प्रकाश को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अशोक सोनकर एमन मिंटो वीरेंद्र यादव खालिद बदयुज्जमा त्रिलोकीनाथ उमेश चंद्र विवेक राज सर्वेश आदि उपस्थित रहे। अम्पायर संदीप सिंह, लल्लन प्रसाद, प्रकाश यादव रहें।
You must be logged in to post a comment.