उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिला के विकासखंड करबी ग्राम पंचायत के अंतर्गत जहां लाखों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण किया गया है। वही वृक्षारोपण के नाम पर खर्च की गई ग्राम पंचायत की राशि पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि वैसे विकासखंड कर्वी के सभी ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण किया गया है लेकिन वृक्षारोपण के नाम पर शासकीय धन का बंदरबांट किया गया है हकीकत में ग्राम पंचायत की बंजर जमीनों में एक भी वृक्ष नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला ग्राम पंचायत भारतपुर के मजरा खपटिहा में वृक्षारोपण के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी बंजर जमीन में एक भी वृक्ष नजर नहीं आ रहे। जिसको लेकर अब सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। लोगों का आरोप है कि सचिव कमल सिंह के द्वारा एक भी वृक्ष नहीं लगाए गए और यही वजह है कि बंजर जमीन में एक ही वृक्ष नजर नहीं आ रहे हैं। जो एक राज बनकर बंजर जमीन में दफनाया हुआ है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी इसके पहले भी कई ग्राम पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार किया है और वर्तमान में ग्राम पंचायत दुगवा में भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जांच चल रही है। वही अब देखना यह है कि वास्तविक रुप से जिले के उच्च अधिकारी कब जांच करेंगे और कब भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.