उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट । विकासखंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत अरछा बरेठी में चलाए जा रहे त्रिमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाएं व बालिकाएं पूर्ण मनोयोग से हुनरमंद बन रही है युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र के बुनियादी सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश्वर सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई सीख रही बालिकाओं व महिलाओं से अब तक सीखे गए कार्य के विषय में पूछताछ किया और उन्हें पूर्ण मनोबल से सिलाई प्रशिक्षण सीखने की प्रेरणा दी कहा कि भारत सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य गांव गांव नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से बालिकाओं व महिलाओं को सिलाई कढ़ाई मेहंदी लगाना ब्यूटी पार्लर कंप्यूटर प्रशिक्षण आदि प्रशिक्षण के माध्यम से हुनरमंद बनाया जा रहा है पत्रकार समाजसेवी कैलाश मिश्रा देव कुमार ने भी बालिकाओं के हुनर और प्रशिक्षण सीखने की ललक को देखकर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि हुनरमंद बनकर ही युवा पीढ़ी आत्मनिर्भर बन सकती है मौजूदा समय में सरकारी नौकरी दिनों दिन कम होती जा रही हैं ऐसी स्थिति में हुनर कला कौशल सीखना प्रत्येक युवा युवतियों के लिए आवश्यक हो गया प्रशिक्षण सीखने के बाद युवाओं में आत्मविश्वास की भावना होती है और वह पूरी दमखम के साथ अपनी जिंदगी का निर्वाह करने में भी सक्षम होते हैं इस मौके पर सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिका एवं महिलाएं मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.