गगनभेदी नारों से गूंजा लक्ष्मणपुरी वार्ड, सत्ताईस को जाएंगे हम सरकार बनाएंगे – डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर – 08 लक्ष्मण पुरी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किये। जिलाधिकारी ने बताया कि आज प्रभात फेरी का 14वां दिन है। गगनभेदी नारों से लक्ष्मणपुरी वार्ड गूंज गया। पूरे मोहल्ले के लोगों ने एक सुर में आवाज लगाई, हम सत्ताईस को और जाएंगे सरकार बनाएंगे। हम लोग घर – घर जाकर सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि 27 फरवरी को मतदान अवश्य करें। यहां पिछले चुनाव के नगरीय क्षेत्रों में वोट 50 प्रतिशत से भी कम रहा इस वजह से हम लोग वार्डों एवं ग्रामों में जाकर मतदान अधिक से अधिक करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपको वोट किसी को देना है दीजिए लेकिन वोट देने जरूर जाइए। बीएलओ पर्ची लेकर घर घर जाएंगे और बाटेंगे पर्ची से किस बूथ किस क्रम में है उससे पता चल जाएगा।और आप को सुविधा होगी। निर्वाचन आयोग ने समय 1 घंटा बढ़ा दिया है अब मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। आयोग ने मतदान पहचान पत्र के अतिरिक्त ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड आदि विकल्प रखे हैं। आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार भारतीय होने का हमें गर्व है। सबका समान वोट है न कोई बड़ा है न कोई छोटा। इस को आगे बढ़ाने के लिए सभी की सहभागिता होनी चाहिए न की उदासीनता। मतदान करने जरूर जाइए। निर्वाचन आयोग ने बहुत बड़ी व्यवस्था की है इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए। यदि मताधिकार के लिए नहीं जाते तो यह सही नहीं है। मतदाता सूची में नाम व वार्ड की समस्या हो तो वोटर हेल्पलाइन एप लोड कर आप उसमें सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एक उत्साह होना चाहिए। इस लोकतंत्र को आगे बढ़ाने के लिए देश को बनाए रखने के लिए हम सबका दायित्व है कि मतदान अधिक से अधिक करें। उस दिन अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 75/80 प्रतिशत वोट पड़ता है शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक है । अनिच्छा, आलस्य को छोड़कर आप सभी लोग अपने परिवार आस पास पड़ोस के साथ जाएं और अधिक से अधिक मतदान करें। कई ऐसे देश है जहां मतदान न करने पर फाइन भरना पड़ता है अगर मतदान नहीं करेंगे तो कौन शासन करेगा कौन नीतियां बनाएगा उसी के साथ सरकारी क्रिया कलाप संचालित होती है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है बाएं हाथ की तर्जनी पर प्रतीक के रूप में हमें लोकतंत्र का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि आप साइकिल, मोटरसाइकिल, कार आदि से मतदान करने जा सकते हैं लेकिन 100 मीटर की दूरी पर रोक लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों एवं वृद्धजन जो चल नहीं पायेंगे, उनका भी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस देश के लोकतंत्र को बनाए रखना है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोग वोट देने जाएंगे। अपने देश प्रदेश को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बन्दिता श्रीवास्तव ने कहा कि लगातार दूसरे हफ्ते है जिस वार्ड में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है वहां हम लोग जाकर के मतदाताओं को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इतना मत प्रतिशत कम है तो कैसे लोकतंत्र बनेगा। अगर पर्ची की समस्या है तो बूथ लेवल अधिकारी आपके घर घर जाकर पर्ची देंगे। वोटर हेल्पलाइन एप्स को अपने एंड्राइड मोबाइल में लोड करके बूथ संख्या क्रम संख्या आप देख सकते हैं आपके लिए सुविधा होगी। मेरा सब से यही अपील है कि आप लोग शत प्रतिशत मतदान करें। उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव ने कहा कि 27 फरवरी को मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि हमारे बीएलओ पर्ची एक-दो दिन के अंदर बांटना शुरू करेंगे अपनी पर्ची लेकर जाएं और वोट दें। नये युवा मतदाता का पहचान पत्र नहीं मिला है उसे पोस्टमैन में जल्द ही देंगे। इसे पर्व के रूप में बनाएं और अपना वोट जरूर देने जाए। इस अवसर पर विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, नायब तहसीलदार आर0एन0 त्रिपाठी, जिला समन्वय स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार, लेखपाल पुरुषोत्तम शुक्ला, स्वीप आइकन सुरेश प्रसाद व अन्य संबंधित अधिकारी बूथ लेवल अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट