हौसला बुलंद चोरों ने शम्भूगंज बाजार में चोरी करने का किया प्रयास एक युवक से की मारपीट मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार में हौसला बुलंद चोरों ने एक बार फिर चोरी करने का किया प्रयास चोरी न कर पाने से सब्जी मंडी के राजेश अग्रहरि से किया मारपीट मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद। आप को बता दे कि घटना बीती रात भोर में सवा चार बजे की है। बीलोरो सवार चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरा उखाड़ने का प्रयास किया। फिर सब्जी मंडी के राजेश अग्रहरि से मारपीट किया। उसके बाद बीलोरो में सवार होकर चोर भाग निकले।सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। आप को बता दें कि इससे पहले भी तेईस जनवरी की रात बीलोरो सवार चोरों ने इसी बाजार के सब्जी मंडी में दुकानदार कैलाशनाथ अग्रहरि की दुकान से आलू प्याज लाद ले गए थे।उसी रात बाजार में दूसरी तरफ आटो चालक गुड्डू सोनी के घर खड़ी आटो रिक्शा में से बैटरी निकाल लिए थे जो मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। बाज़ार वासियों ने बताया कि रात के समय तीन से चार के बीच में अक्सर चोरी की घटनाएं सामने आती रहती थी लेकीन जो आज बीती रात को हुआ वह घटना हैरान कर देने वाली है।चोर चोरी करने के मकसद के साथ साथ बाजार में दुकानदारों के दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ फेंकने का भी काम किया है। जो सीसीटीवी कैमरे में साफ रूप से दिखाई पड़ रहा है। हाथ में राड़ लेके बीलोरो सवार चोरों ने रोड पे उतर कर सब्जी मंडी के राजेश अग्रहरि के साथ मार पीट कर फरार हो गए। राजेश अग्रहरि ने बताया कि घटना की जानकारी बक्शा थाना प्रभारी को दे दिया गया है। मामला पंजीकृत करें आवश्यक कार्यवाही की जा रही।

उन्होंने ने बताया कि अक्सर रात को सब्जी मंडी में चोरी करने के लिए चोर आते हैं।यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है। चोरों द्वारा मेरे उपर राड से हमला किया गया मैंने चोरों को पकड़ने का पूरा प्रयास किया लेकिन सभी चोर बीलोरो सवार भाग निकले। वहीं दूसरी तरफ घटना को लेकर बाजार वासीयों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।

 

संवाददाता पंकज विश्वकर्म