उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर(शाहगंज)। पूर्व मंत्री शाहगंज विधायक सपा प्रत्याशी शैलेंद्र यादव ललई ने दर्जनों गांव में नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क कर वोट मांगा। इस दौरान ललई यादव ने कहा, यूपी में सुशासन और मंहगाई कम करने के लिए सपा सरकार लानी होगी।
गाँव सोनरा, रहीमापुर गोपालपुर, अमारी, पूरा असालतखाँ, अशोकपुर देनुआ, मयारी भिवरहा, पिपरौल, मिसिरपुर, और पूरा सम्बलशाह में जनसंपर्क के दौरान ग्राम वासियों से मिलकर ललई यादव ने वोट की अपील की। इस दौरान आम जनता का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है
उन्होंने कहा, जनता 5 साल से महंगाई झेल रही है। इस बार सरकार बदलने के लिए तैयार है। इस बार 300 यूनिट फ्री बिजली, बच्चों की शिक्षा के लिए फ्री लैपटॉप और नई नौकरियों के सृजन के लिए जनता सपा की सरकार का गठन करेगी।
You must be logged in to post a comment.