मतदाता जागरुकता अभियान की अनोखी पहल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (सुजानगंज)
अनुष्का शर्मा पंचायत सहायक देवकली ने मतदाता जागरूकता हेतु निकाला अनोखा तरीका, घर घर जाकर महिला मतदाताओ के हाथो मे मेंहदी लगाकर, तथा हाथ पर मतदान की तिथि लिखकर जागरूक कर रही है, उन्होंने बताया कि सभी महिलाओ का शतप्रतिशत वोट डलवाना मेरा लक्ष्य है, कोई मतदान की तिथि भूले न, इसके लिए सबके हाथो पर मतदान की तिथि लिखकर मतदान हेतू सकंल्प करा रही हू। पहली बार मतदाता बनी लड़कियो को भी जोड़कर रंगोली, पोस्टर पेन्टिंग, स्लोगन लेखन का भी कार्य कर रही हू। और सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, समझदार की पहचान, वोट का निशान, जन जन को चेताना है, मतदाता को जगाना है, अपने ग्राम सभा देवकली में हर वर्ग के मतदाताओ को जागरूक कर रही हू। ऐसी अनोखी पहल से सभी महिला/ पुरुष मतदाता काफी प्रभावित होकर 7 मार्च को मतदान करने के लिए एकजुट होते हुए ऐसी अनोखी पहल की सराहना कर रहे हैं, एडीओ पंचायत सुजानगंज रामकृष्ण यादव से जब इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के पंचायत सहायक सभी लगे हुए हैं ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को शपथ लिया कर उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं ऐसी दशा में कुछ पंचायत सहायक अपने विवेक से अनोखी पहल के साथ लोगों को मतदान शत प्रतिशत करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं

 

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर