बीजेपी में बेटियों का सम्मान नही : बोले नदीम जावेद

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) खेतासराय(जौनपुर)19 फ़रवरी कांग्रेस अल्पसंख्यक ईकाई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सदर प्रत्याशी नदीम जावेद ने लॉव लश्कर के साथ शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर रोड शो किया।विभिन्न जगहों पर रुक कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। भारी भरकम जुलूस से ट्रैकफिक निजाम ध्वस्त हो गया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘प्रियंका लडक़ी नही आंटी है’ पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
शनिवार की दोपहर भारी भरकम लॉव लश्कर के साथ नदीम जावेद ने रोड शो निकाला।सरायख्वाजा, जपटापुर, गुरैनी मनेछा होते हुए खेतासराय कस्बा पहुँचे।पोस्ट ऑफिस मुहल्ला होते हए पैदल ही दुकानदारों और स्थानीय लोगों से जनसम्पर्क किया। यहाँ मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व विधायक नदीम जावेद ने कहा कि जनता बीजेपी सरकार से आजिज हो चुकी है, यहाँ के मंत्री सिर्फ़ शिलान्यास किए है। धरातल पर कोई कार्य नही किया है।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा प्रियंका गांधी के बयान पर जमकर निशाना साधा कहा, इस पार्टी में महिलाओं के प्रति क्या सोच है,जो दर्शाता है। उन्होंने शर्मनाक बताते हुए बीजेपी को इस पर अपना स्टैंड रखना चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वामिक अंसारी, जुल्फी खान, आफ़ताब अहमद, हुजैफा खान,शिवम चौरसिया,मो अदनान समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर