मंसूर बाबा के मजार पर चादर पोशी कर जायरीनों मांगी मन्नते-

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

जौनपुर(मुंगरा बादशाहपुर)। कस्बे के सिपाह मोहल्ला में स्थित हजरत सैयद मंसूर बाबा का दसवां उर्स का जलसा बड़े ही अकीदत तथा शान शौकत के साथ मनाया गया। इस दौरान जायरीनों ने हजरत सैयद मंसूर बाबा की मजार पर चादर पोशी कर मन्नतें मांगी।

मोहल्ला साहबगंज स्थित फूल शाह बाबा सिनेमा गली से डीजे सहित गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाली गई। बाबा के कद्रदान सिर पर गागर व चादर लेकर चल रहे थे। जो नगर में अपने तदीमी रास्ते से होकर बाबा के मजार पर पहुंचा। जहां पर जायरीनों बाबा को गुलाल व केवड़ा जल से नहलाया गया व चादर चढ़ाकर गुलपोशी की गई। और मन्नते मांगी। जुलूस के शक्ल में शामिल लोग बाबा के शान में नात पढ़ते हुए चल रहे थे। ध्वनि प्रसारण यंत्रों से नबी की गूंज से समूचा कस्बा नवीमय हो गया। रंग बिरंगी विद्युत झालरों तथा राडो से इस कदर बाबा का मजार सजाया गया था कि मानो नूर की बारिश हो रही है। दिल्ली से आए कव्वाल असलम अकरम वारसी मंडली द्वारा पेश किए गए नामचीन नातिया कलाम जलसे में समां बांधा। अजमेर की सुंदर नगरी में वलियन के राजा रहते हैं…., मां है जन्नत तो बाप है काबा.., क्या शान है कमली वालें की.. इसे सुन श्रोता झूम उठे, तालियों की गड़गड़ाहट से कव्वाल मंडली का हौसला अफजाई की। पीरे तरीकत हजरत शौकत अली कंतित शरीफ मिर्जापुर ने अमन चैन के लिए दुआ किया। इस दौरान सपा प्रत्याशी पंकज पटेल व बसपा प्रत्याशी इंजीनियर दिनेश शुक्ला ने बाबा के मजार पर माथा टेका और मन्नतें मांगी। इस अवसर पर खादिम खालिद अंसारी, अध्यक्ष सुवैब मंसूरी, राजेश जायसवाल, मो.अफाक खां, डॉ. इलियास, विश्वनाथ जायसवाल, बबलू, पप्पू, अनिरुद्ध, शादाब, सोनू मंसूरी, खुर्शीद, फारूक, नवरत्न, विक्की गुप्ता, त्रिपुरारी शंकर पटेल, परवेज लंबू व सौदागर राईन आदि लोग मौजूद रहे।