गुणवत्ता संचलन कल

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छीपाबडौद जिले का गुणवत्ता संचलन रविवार को धानमण्डी से निकाला जावेगा जिला प्रचार प्रमुख हरिसिहं गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि संचलन की सम्पत दोपहर 1.00 बजे धानमण्डी में होगी वहां पूर्व तैयारी की जावेगी उसके पश्चात संचलन धानमण्डी से रवाना होकर अकलेरा नाका हनुमान चौराहा, ग्राम पंचायत, पुराना छबड़ा रास्ता, सरकारी अस्पताल, सुभाष पार्क, बस स्टैण्ड, पंजाब कालोनी, होता हुआ शिवाजी संघ स्थान पर जाकर समापन होगा जिसमें विभाग प्रचारक विकास राज का बौद्धिक होगा तथा संचलन में अटरू, कवाई, छबड़ा, छूपाबडैोद, हरनावदा शाहजी के स्वयंसेवक भाग लेंगे सभी तैयारिया पुर्ण कर ली गई है उच्च

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद