युवा मण्डल विकास सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के कस्बा मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार भवन में युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया नेहरू युवा केन्द्र बारां युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में युवा मण्डल विकास सम्मेलन का आयोजन पंचायत समिति सभागार छीपाबडौद में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंम्भ अथितियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी व सरस्वती माता की फोटो पर माल्यापर्ण कर व दिप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति राजकीय दानमल उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री विक्रम सिंह हाड़ा , विशिष्ट अथिति PET चंदन सिंह भाटी व अशोका तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान के सचिव श्री कल्याण सिंह कुशवाह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा समन्यवक कुमार मधुकर ने करते हुए नये युवा मण्डल गठन व पुराने मण्डलो का पुर्नगठन व सक्रियकरण पर जोर दिया। मुख्य अथिति विक्रम सिंह हाड़ा ने समय के महत्व के बारे में बताया, कल्याण जी कुशवाह ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बारे में व कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति चन्दन सिंह भाटी ने युवा मण्डल की संरचना व नेहरू युवा केन्द्र के बारे में युवाओं को जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवाक अदिति तंवर व टीकम नागर ने अथितियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन नोशीन अली ने किया। व राहुल जाटव, पवन वैष्णव, दीपक गोठानिया, पवन रावल, भगवान सिंह लववंशी व यर्थाथ सिंह तंवर आदि मण्डल सदस्य उपस्थित रहे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद संवाददाता इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मिडिया प्रभारी राजस्थान स्टेट हैड*