मतदाता जागरूकता वाहन के साथ निकली रैली

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर(केराकत)कुटीर पीजी कॉलेज चक्के जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के आयोजन के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें मतदाता जागरूकता वाहन जो पूर्वांचल विश्विद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम द्वारा भेजा गया था के साथ , एनएसएस शिविर के सभी छात्र छात्राओं और महाविद्यालय के सभी कार्मिकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली । रैली को हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ राघवेंद्र पांडेय ने रवाना किया । रैली में बड़ी तादाद में उपस्थित शिविरार्थियों ने महाविद्यालय के आस पास के गांवों में मतदान स्लोगन और बैनर के साथ मतदान करने की अपील करते दिखे । रैली का संचालन महाविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के शिक्षक एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा ने किया जबकि रैली में का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एन पी मिश्र , कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्रीनिवास तिवारी एवं डॉ संजय यादव के निर्देशन में किया गया । रैली राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चक्के द्वारा गोद लिए गए गांव जरहिला कला , भडेहरी और रामपुर गांव में होकर गुजरी और लोगो से मतदान जरूर करने की अपील की गई । तीसरे दिन गुरुवार को शिविर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चक्के शाखा प्रबंधक नवनीत मिश्र रहे जिन्होंने कार्यक्रम की औपचारिक शुरआत मां सरस्वती और संस्थापक के छायाचित्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की ,जबकी विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनुज कुमार शुक्ल रहे । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्रीनिवास तिवारी और महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा ने किया जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एन पी मिश्र ने किया । इस अवसर पर डॉ संजय यादव , कृष्ण कुमार मिश्रा, सुरेश इत्यादि उपस्थित रहे ।