उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर(मड़ियाहूं ) बहुजन समाज पार्टी एक ऐसा दल है जो बहन मायावती के आदेशों को मानता है और उनके आदेश पर ही चलता है। इसलिए यहां पर बहुजन समाज कि लोग एकत्र हैं और एकजुट होकर के आनंद दुबे के पक्ष मतदान करेंगे इसमें संशय का कोई प्रश्न ही नहीं पैदा होता है। उक्त बातें वाराणसी मंडल के कोऑर्डिनेटर अमरजीत गौतम ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा । उन्होंने कहा मड़ियाहूं विधानसभा 370 की जनता इस सीट को बंपर वोटो से जिताने जा रही है। हमारी पार्टी के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है हमारी भी सरकार को लोगों ने देखा है ला एंड ऑर्डर को बहन मायावती ने कड़ाई से पालन कराया था। जनता को कोई कष्ट नहीं था। प्रदेश का जहां तक हो सका बहन मायावती ने विकास किया था ।यहां के प्रत्याशी आनंद दुबे तो शुरू से ही जनता की सेवा में लगे हुए हैं इसलिए इस सीट को जीतने में कोई संदेह नहीं रह गया है प्रत्याशी द्वारा स्वयं का घोषणा पत्र भी जारी किया गया इस मौके पर प्रत्याशी आनंद दुबे सहित तमाम कार्यकर्ता उमानाथ चौहान, अभिषेक त्रिपाठी,गुड्डू पांडे, सचिन दुबे, अमित कुमार दुबे , इंद्रजीत भारती आदि लोग उपस्थित रहे
You must be logged in to post a comment.