उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर(मुंगरा बादशाहपुर)। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र से मतदाता जागरूकता हेतु शिक्षकों की मोटरसाइकिल रैली को खंड शिक्षाधिकारी डॉ जवाहरलाल यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो इन नारों के साथ ” सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, डालने वोट बूथ पर जाएं लोकतंत्र को मजबूत बनाएं”, ” वोट देना गर्व है जनता का यह पर्व है” आदि नारे लगाते हुए चौराहों से होते हुए सार्वजनिक महाविद्यालय में पहुंचकर तहसील स्तरीय मतदाता जागरूकता क्रिकेट प्रतियोगिता मछलीशहर और मुंगरा बादशाहपुर के शिक्षकों के बीच प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया।
उक्त प्रतियोगिता में मछलीशहर विजयी रहा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर जवाहर लाल यादव, पंकज यादव सहित शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव रत्नम तिवारी रोहित यादव, संजय कुमार मिश्र, अखंड प्रताप सिंह, लाल साहब यादव, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, जय सिंह यादव, आशीष पांडे, अजय यादव, बृजेश मौर्य, जीत लाल बिंद, राकेश यादव, पन्नालाल, विजय कन्नौजिया, रामचंद्र, पृथ्वी पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। अम्पायरिंग राकेश पांडेय ने किया।
You must be logged in to post a comment.