उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।अपर जिलाधिकारी (भू०रा०) / प्र०अ० (पोस्टल मतपत्र) रजनीश राय ने अवगत कराया है कि सामान्य विधान सभा निर्वाचन-2022 में बूथों पर मतदान कराये जाने हेतु ड्यूटी पर लगाये गये कार्मिकों का प्रशिक्षण 24 फरवरी 2022 को टी०डी० इण्टर कालेज, जौनपुर में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण लेने वाले कार्मिकों को पोस्टल बैलेट मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु प्रशिक्षण केन्द्र पर ही विधानसभावार मतदान केन्द्र बनाकर मतदान कराया गया। आज विधानसभा बदलापुर में 142, शाहगंज में 70, जौनपुर में 157, मल्हनी में 212, मुंगराबादशाहपुर में 97, मछलीशहर (सु०) में 125, मड़ियाहूँ में 116, जफराबाद में 140 तथा विधान सभा केराकत (सु०) में 142 मत पोस्टल बैलेट द्वारा डाला गया है। पोस्टल बैलेट मतदान शान्तिपूर्वक, पूरे पारदर्शिता के साथ डाला गया है। इसी प्रकार आगे भी कार्मिकों के प्रशिक्षण के दिन पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से प्रशिक्षण केन्द्र पर बनाये गये विधानसभावार केन्द्र पर कार्मिकों से मतदान कराया जायेगा।
You must be logged in to post a comment.