ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की टीम ने पुराने बस स्टैंड पर मारा छापा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा बस अग्निकांड के एक सप्ताह के बाद ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में पुराने बस स्टैंड पर मारा छापा | छापे के बाद बसों से भेजने वाले अवैध रूप से सामान रखने वालों में मचा हड़कंप लेकर भागे बस स्टैंड से अपना अपना सामान | इसकी शिकायत समिति करेगी उच्चाधिकारियों से घटना के बाद नहीं लया विभाग ने कोई सबक | एक हफ्ते बाद भी नहीं मिला कोई बदलाव | घटना के बाद भी प्रतिनिधिमंडल ने बसों में पर्याप्त सुविधा के साथ कोई भी सुरक्षा के उपकरण नहीं मिले | किसी किसी बसों में अग्निशमन उपकरण सिलेंडर में ताले में बंद थे साथ ही यह सिस्टम चालू नही थे | बस स्टैंड पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं मिली | घटना के लिए जिम्मेदार चालक परिचालकों की अभी तक नहीं हुई कोई भी गिरफ्तारी | दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए शैलेंद्र उपाध्याय जी ने प्राणों की आहुति देने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए साथ ही कमलेश नाम की महिला के द्वारा जलती हुई बस में से बच्चों को जिंदा निकालते हुए अपने प्राणों की परवाह न करते हुए स्वयं घायल होने वाली महिला को समिति करेगी सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा समिति आने वाले समय में इस घटना सबक लेते हुए ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो उसके लिए लोगों को समय-समय पर करेगी जागरूक | प्रतिनिधिमंडल में चंद्र मोहन दीक्षित कुलदीप शास्त्री दीपक सारस्वत दीपक वर्मा आदि रहे शामिल ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा