सलोन विधानसभा में संघर्ष को त्रिकोणीय बनाने में जुटी सपा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली / सलोन विधानसभा में उल्टी गिनती शुरू हो गई है/ साथ ही चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों की रस्साकशी भी उसी अनुपात में तेज हो गई है/ कांग्रेस ने काफी पहले प्रत्याशी अर्जुन पासी को बना दिया था/ जब कि भाजपा प्रत्याशी का टिकट भी लगभग पक्का ही माना जा रहा था/ इससे दोनों दल अपना प्रचार अभियान तेज कर रखा था/ बसपा से प्रत्याशी नहीं था उसका कोई प्रचार-प्रसार नहीं था/ उसका केवल क्षेत्र में कैडेट ऊंट ही सहारा है/ लेकिन सपा प्रत्याशी के टिकट में रस्साकशी के चलते प्रचार – प्रसार धीमा था/ केवल सपा की पूर्व विधायक आशा किशोर अपनी दावेदारी को मजबूत समझकर चुनाव से 6 महीने पहले ही प्रचार-प्रसार प्रसार शुरू कर दिया था/ जिस क्षेत्र में सपा व भाजपा के बीच टक्कर होने की संभावना दिखाई दे रहा था / सपा प्रत्याशी जगदीश प्रसाद का टिकट मिलने को लेकर तीन दावेदार के रस्सीकसी के चलते प्रत्याशी चयन में देरी हुई/ जिसका सीधा फायदा कांग्रेस वह भाजपा के खाते में जाता नजर आया/ शुरुआती दौर में सपा का प्रचार प्रसार धीमा जरूर दिखा/ सपा से जगदीश प्रसाद को टिकट मिलने पर प्रचार-प्रसार शुरू किया/ क्षेत्र के मतदाता की माने तो एक ही समाज से मिलते जुलते दिखे/ जिससे अन्य समाज के लोग सपा से दूर दिखती दिखी/ अब देखना होगा कि अन्य समाज के मतदाताओं को जोड़ने में कितना सफल होती है सपा/क्योंकि चुनाव प्रचार के लिए केवल एक ही दिन शेष बचा है/ जिसमें कुछ सपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को सपा प्रत्याशी द्वारा उचित सम्मान न मिलने से अंदर से नाराज हैं/ भाजपा एवं कांग्रेस को विजय श्री दिलाने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी के लिए जनसभा कर वोट मांगे/ जबकि सपा का कोई बड़ा नेता समर्थन के लिए नहीं आया/ जबकि सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ संघर्ष को कांग्रेस के बीच बनी लड़ाई को सपा त्रिकोणीय बनाने में जुटी है/ यह तो कितना सफल होता है या तो आने वाली 10 मार्च को ही पता चलेगा ।

नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट