उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। प्रेमिका के साथ जाने से मना करने पर प्रेमी और उसके दोस्तों ने उसे पीटकर अधमरा कर दिया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को प्रेमी ने उसे मिलने के लिए बुलया था। प्रेमिका जब वहां पहुंची तो वहां पर प्रेमी के साथ उसके दो दोस्त भी थे। प्रेमी ने प्रेमिका साथ चलने को कहा, लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया।इससे नाराज प्रेमी और उसके दोस्तों ने उसे बेरहमी से पीटा। इसके बाद सभी उसे जंगल में छोड़कर फरार हो गए। प्रेमिका किसी तरह से सड़क तक पहुंची। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
आपको बतादें मामला बहिलपुरवा थाना अंतर्गत देवांगना घाटी का है। रैपुरा थाना क्षेत्र के गांव की युवती का स्वजातीय पड़ोसी के रिश्तेदार से सात महीने से प्रेम-प्रसंग है। बुधवार को युवती बुआ के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। गुरुवार को वह प्रेमी से मिलने मुख्यालय के देवांगना घाटी पहुंची। यहां पर प्रेमी के दो दोस्त भी थे। बताया जा रहा है कि तीनों ने युवती को साथ चलने को कहा, लेकिन युवती ने मना कर दिया। इससे नाराज तीनों ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर वहीं पर फेंककर फरार हो गए।
देर रात लगभग दस बजे वहां से गुजरी बहिलपुरवा थाना पुलिस के वाहन को देख युवती किसी तरह सड़क पर आई। पुलिस ने युवती को आनन-फानन जिला अस्पताल लाए। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। युवती ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी होने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। घटना के बारे में जानकारी की है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.