सुगंधित इत्र जौनपुर के मित्र बड़ी किस्मत वालों को मिलते हैं मोदी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।उत्तर प्रदेश के विधानसभा के सातवें चरण के चुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है अपने प्रत्याशियों को जिताने में एक दूसरे को पर आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है इन ‌सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जौनपुर के तिलकधारी महाविद्यालय में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया संबोधन के शुरुआत में माता शीतला को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया मोदी ने कहा कि सुगंधित इत्र जौनपुर के मित्र बड़ी किस्मत वालों को ही मिलते हैं यहां बड़ा अद्भुत नजारा है मैं गर्व से कह सकता हूं जौनपुर में भाजपा के साथ अपनी मित्रता को बखूबी निभाया है भाजपा ने अपना दल ,निषाद पार्टी का सरकार बनाना तय कर लिया छठे चरण में भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान हो रहा है जीत प्रचंड होनी चाहिए इसलिए विजय जरूरी है ताकि उत्तर प्रदेश विकास के मंच पर चल पड़ा है हम उसे रुकने नहीं देंगे आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि पूर्वांचल के लोगों को आवाज दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बड़ी मजबूती के साथ गुज रहा है आपको याद है कि आपके प्यार के लिए मैं बहुत आभारी हूं मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके इस प्यार को ब्याज सहित लौटा लूंगा वह भी विकास करके विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि यहां परिवारवादियो ने पूर्वांचल के लोगों को अपने हाल पर जीने के लिए छोड़ दिया था इन दोनों ने परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि उत्तर प्रदेश जात पात में बढ़ जाए लेकिन उत्तर प्रदेश के लोगों ने और हमारी माताओं बहनों ने युवाओं किसानों ने इन परिवार वादियों को चलाकी पूरी तरह से समझ लिया और एकजुट होकर भाजपा के साथ जैसे 2017 में पूर्ण बहुमत दिलाया उसी आधार पर 2022 में दिलाने का काम करें ।भाजपा की नियत सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास ,सबका प्रयार भाजपा की नीति है जो भी योजनाएं बने वह लाभार्थी तक सीधे पहुंचे इस पर काम करती है भाजपा की निष्ठा देश में नागरिकों का कल्याणकारी योजनाओं का है साथ ही उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भदेठी गांव में जिन लोग के ऊपर गरीब परिवार का घर जलाने का आरोप है उन्हें ये लोग आशीर्वाद दे रहे हैं इसलिए गरीब दलित पिछड़े और बहनों बेटियों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है और आपको बता कोरोना के वैश्विक महामारी में डबल इंजन की सरकार ने पूरी ईमानदारी से आपके साथ लगातार लगी रही हमारी सरकार ने जरूरत के समय मजदूरों माताओं बहनों को सीधे योजना का लाभ पहुंचाने का काम किया है जब हमने कोरोना से बचने के लिए मुफ्त टीका अभियान चलाए तो यह लोग साजिश में जुटे थे भारत के टीको को कैसे बदनाम किया जाए यह लोग इस संकट की घड़ी में गंभीर बनाना चाहते थे परिवार वादियों की सरकार चलाने का काम माफियाओं ने किया इनकी सरकार में यूपी को लूटने और गरीबों के सपने को कुचलने का काम किया है इन्हें गरीबों का दर्द नहीं पता है जब इनकी यूपी में सरकार थी मैं दिल्ली से बार-बार चिट्टियां लिखता था और बार-बार कह रहा था कि भारत सरकार पैसे दे रही है गरीबों का घर बनाने का सपना पूरा करिए लेकिन यह सरकार का एक ही काम था कि बस अपनी तिजोरी भरे इनके कहीं ना कहीं डर था कि दिल्ली से जो भी पैसा भेजा जाएगा उसका हिसाब हमें देने पर हमारी चोरी पकड़ी जाएगी इसलिए नहीं चाहते थे कि आप का विकास हो आपको मैं एक आंकड़ा बताता हूं कि जिसे सुनकर जौनपुर का हर एक मतदाता जीवन भर उन लोगों को वोट नहीं देगा शहरी क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में गरीब लोग रहते थे हर गरीब का सपना होता है कि उनका अपना घर को लेकिन इनकी सरकार में शहरी क्षेत्र में एक घर स्वीकृत किया गया था यह माफ करने वाली बात नहीं है क्या जौनपुर में एक ही गरीब परिवार है योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी तब मैंने दिल्ली से कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ अच्छा काम करें उन्होंने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जनपद जौनपुर में 30,000 आवास देने का काम किया जिसमें से 15000 बनकर तैयार हो चुके हैं हर घर में चार चीजों देने का काम किया इज्जत घर, उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर सौभाग्य योजना के तहत लाइ,ट एलइडी बल्ब देकर गरीब परिवार को अंधेरे से उजाले में लाने का काम किया साथ ही अब हर घर में कल पहुंचाने का काम कर रहे हैं मोदी ने कहा कि हमें प्रयास कर रहे हैं कि पूरे उत्तर प्रदेश में डॉक्टरी की पढ़ाई हिंदी में कर गरीब परिवार के बच्चे भी डॉक्टर बन जाए क्योंकि हमें मंजूर नहीं है कि गरीब के बच्चे आगे ना बढ़े इसलिए डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में फिर से एक बार चाहिए आप सब से निवेदन है कि अब कमल निशान कप प्लेट भोजन भरी थाली के सामने वाला बटन दबाकर इंजन की सरकार बनाने में मदद करें।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर