सुपीरियर कप:वासंती देवी इलेवन और हरा पत्ता इलेवन के बीच 20 मार्च को खिताबी जंग

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।फोर्थ पंडित कन्हैया लाल त्रिवेदी मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर सुपीरियर कप का फाइनल कानपुर साउथ ग्राउंड में 20 मार्च रविवार को खेला जाएगा।यह जानकारी सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव सर्वेश तिवारी ने दी उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण स्थगित हुए सुपीरियर कप में वासंती देवी इलेवन और हरा पत्ता इलेवन के खिताब के लिए अपना दावा पेश करेंगी।दोनो टीमों के खिलाड़ी 20 मार्च को कानपुर साउथ ग्राउंड में सुबह 8 बजे प्रतियोगिता सचिव हिमांशु शुक्ला को रिपोर्ट करेंगे।

संवाददाता आकाश चौशरी कानपुर