राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकरनगर
नेशनल टीचर रिसोर्स रिपोजिटरी एवं स्टेट टीचर रिसोर्स रिपोजिटरी के लिए जिले के 4 शिक्षकों का चयन हुआ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह की ओर से शिक्षक चयन की घोषणा की गई। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020(NEP-2020)के विभिन्न थीम पर नेशनल टीचर रिसोर्स रिपोजिटरी एवं स्टेट टीचर सोर्स रिपोजिटरी के लिए शिक्षकों का चयन होना था इस उद्देश्य 8 फरवरी को शिक्षकों के चयन के लिए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में गठित गठित समिति ने आवेदन कर्ता शिक्षकों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया आधार सलूशन कहा श्री सुरेश तिवारी जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) जी ने इस संबंध में चयनित शिक्षकों के नाम की घोषणा की चयनित शिक्षकों में डॉक्टर सुरेश प्रवक्ता डायट आलापुर, श्री नीरज यादव सहायक अध्यापक राधा कृष्ण पूर्व माध्यमिक विद्यालय
विकासखंडअकबरपुर,बृजेश त्रिपाठी सहायक अध्यापक कम अपोजिट विद्यालय विकासखंड जहांगीरगंज तथा दिनेश नारायण सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रामपुर बेनीपुर बसखारी। शिक्षकों के चयन के लिए बधाई हो शुभकामनाएं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी प्रधानाध्यापक तथा बेसिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा दी गईl आंचल सिंह खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर श्री सुरेश तिवारी जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) प्रबंधक दुर्गावती यादव, राधेश्याम यादव पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद अकबरपुर, प्रधानाध्यापक श्रीचंद यादव,जिलाअध्यक्ष रामप्यारे वर्मा जी जिला संयुक्त मंत्री विवेक कुमार जायसवाल ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.