10 मार्च के बाद फिर बिलों में होंगे माफिया : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुंगरा बादशाहपुर। सुजानगंज क्षेत्र में राष्ट्रीय पीजी कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान शुक्रवार को खिली धूप के साथ काफी गर्म दिखे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा ,बसपा और भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि पिछले 5 साल में इत्र वाले मित्र बिलों में घुस रहे, हुआ चुनाव जैसे ही शुरू हुआ अपने बिलों से बाहर निकल आए हैं, मगर 10 मार्च के बाद माफिया हिस्ट्रीशीटर फिर बिलों में घुस आएंगे। फिर यूपी में भाजपा की सरकार बनने के साथ कानून का राज स्थापित होगा। सरकार की हनक दिखेगी और दंगाइयों को इसकी भनक भी नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर नागरिक को सुरक्षा, विकास और शासन की योजनाओं से जोड़ने वाली पार्टी है। तो दूसरी तरफ वह लोग हैं जो नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ और विकास की योजनाओं में डकैती डालते थे। कहा कि पिछली सरकार गरीबों का राशन तक हड़प जाती थी बिजली की भी जाति और मजहब हुआ करती थी। चेहरा देखकर बिजली आती थी हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के सबको पर्याप्त और निर्बाध बिजली दे रही है। हमारा बुलडोजर सड़क भी बना रहा है तो पेशेवर अपराधियों और माफियाओं की अवैध कमाई के पैसे से सरकार का खजाना भी भर रहा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकास और शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर हो रहा है, हम हर गरीब को मकान शौचालय वृद्धजनों दिव्यांग जनों को पेंशन और उपचार की सभी सुविधाएं दे रहे हैं। हमें खुशी है कि हम लोगों के रहते अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण होने से हमारी पूरी पीढ़ी का उद्धार हो गया। उन्होंने कहा कि हमने यह तय किया है, कि चुनाव परिणाम आने के बाद हर उज्जवला योजना के लाभार्थी को होली और दिवाली पर एक-एक फ्री सिलेंडर 60 साल के ऊपर की महिलाओं को रोडवेज की बस में फ्री यात्रा की सुविधा देंगे। और बेटियों के विवाह के लिए दी जाने वाली 51000 की कन्यादान राशि को बढ़ाकर एक लाख, देंगे हर परिवार के एक युवा को सरकारी नौकरी या रोजगार से जुड़ेंगे।

उन्होंने सपा, कांग्रेस और बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकाल में राम भक्तों पर गोलियां चलाई गई । कोरोनावायरस के दौरान हमने फ्री टेस्ट, किए फ्री उपचार और फ्री में टीके लगवाएं।

इसके साथ ही डबल इंजन की सरकार लोगों को राशन कार्ड डबल डोज भी दे रही है। पिछली सरकार में ईद और मोहर्रम पर बिजली आती थी होली और दीपावली पर बिजली गुल हो जाती थी। आज हमने बिना भेदभाव के प्रदेशवासियों को अनवरत बिजली आपूर्ति की व्यवस्था कराई है। कहा कि समाजवादी पार्टी दंगाइयों और आतंकवादियों का सहयोग करती है। सपा की पहचान अराजक तत्वों से होती है। भाजपा की पहचान विकास व राम मंदिर बहन बेटियों की सुरक्षा के संकल्प एवं गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करने वाले दल के रूप में होती है। जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर आते ही जय श्रीराम के जयकारों से समूचा पंडाल गूंज उठा। कार्यक्रम के पूर्व में सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यकर्ताओं सहित प्रत्याशी अजय शंकर दुबे ने भव्य स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन महेंद्र विजय शुक्ला ने किया। इस अवसर पर राकेश द्विवेदी, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी सांसद बीपी सरोज, जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, संतोष मिश्रा, राज पटेल, पवन पाल, सुरेंद्र सिंघानिया, श्री प्रकाश शुक्ला शिव गोविंद साहू अमोद सिंह विनीत शुक्ला सुरेंद्र विक्रम सिंह महेंद्र बिंद संतोष गुप्ता दिलीप शर्मा चंद्रेश गुप्ता व धीरज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर