विधायक पूरन प्रकाश का किया जोशीला स्वागत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश मुख्य संरक्षक विधायक पूरन प्रकाश के तीसरी बार बलदेव से प्रचंड बहुमत के साथ विजई होने पर समिति की तरफ से संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने टीम की तरफ से दुपट्टा व फूल माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया | समिति संरक्षक वा विधायक पूरन प्रकाश ने कहा यह जीत जनता की है जिन्होंने मुझे पर एकबार से विश्वास किया है | मैं जनता के विश्वास के लिए सभी सम्मानित मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं | समिति के संस्थापक , अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारे संरक्षक विधायक पूरन प्रकाश को टीम की तरफ से बधाई देते हुए सभी को मिष्ठान वितरण किया | समिति कस्बा राया में लगने वाले जाम को लेकर काम करेगी | इस अबसर पर चंद्र मोहन मोहन दीक्षित,नरेंद्र दीक्षित, दीपक वर्मा, मनोज कुमार, लोकेंद्र चौधरी , दीपेश चौधरी , सरोज गोला , पूजा रहे शामिल ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा