घंटों बाधित रहा प्रसूता का एंबुलेंस

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) नसीराबाद रायबरेली,/ बुधवार शाम प्रसूता को लेजा रही एम्बुलेंस गांधीनगर बाजार में घंटों जाम में फंसा रहा/ गांधीनगर बाजार में प्रसूता को लेजा रहा एम्बुलेंस भीड़ के चलते जाम में फंसा रहा/ बाजार में जाम को हखाने के लिए पुलिस को तैनात रहना चाहिए/जिससे किसी भी आकस्मिक घटना से बचने के लिए पुलिस को जाम हखाना पड़ता है/ लेकिन बुधवार को फंसी एम्बुलेंस के लिए कोई पुलिस वाला मौजूद नहीं था/जबकि गांधीनगर बाजार थाना नसीराबाद की चौकी परैया का क्षेत्र लगता है/ अगर प्रसूता को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती तो इसका जिम्मेदार कौन होता/ऐ सी समस्या के लिए गांधीनगर बाजार के दिन रोड पर अतिक्रमण रहता है/जिसे पुलिस ध्यान नहीं देती है/ जिससे किसी समय कोई अप्रिय घटना हो सकती है/ इसलिए बाजारों के दिन रोड पर अतिक्रमण न रहे/ यह पुलिस की जिम्मेदारी होती है/ लेकिन आए दिन पुलिस बाजारों के दिन किसी भी समस्या से निपटने के लिए मौजूद नहीं रहती है/ जिसके लिए ब्यापारियो ने कईबार आला अधिकारियों को बताया लेकिन किसी भी अधिकारियों ने इस गांधीनगर बाजार में जाम से निपटने के लिए कोई कार गर कदम नहीं उठाया ।

नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव