परीक्षा कक्ष में पानी की व्यवस्था न होने पर कुलपति नाराज

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में चल रही परीक्षाओं का शुक्रवार को कुलपति ने औचक निरीक्षण किया।

कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य शुक्रवार को सुबह की पाली में सबसे पहले आईबीएम परीक्षा केंद्र पर पहुंची। डॉ रसिकेश केंद्राध्यक्ष के साथ सुशील कुमार, डॉ विनय वर्मा, प्रमेन्द्र विक्रम सिंह, प्रभाकर सिंह के साथ कुलपति सभी कक्षों में गई। विद्यार्थियों से उनकी समस्या के बारे में पूछताछ किया। इस दौरान दूसरे मंजिल के परीक्षा कक्ष के एक विद्यार्थी ने ऊपर पीने के पानी न होने की शिकायत की। इस पर कुलपति ने तत्काल पानी की व्यवस्था ऊपर कराने का निर्देश केंद्राध्यक्ष डा. रसिकेश को दिया। एक घंटे के दौरान ही आरओ वाटर की व्यवस्था डा. विनय वर्मा ने करा दी।

कुलपति ने सभी विद्यार्थियों से पूछा की पाठ्यक्रम के बाहर के कोई सवाल तो नहीं पूछे गए हैं। कुलपति विद्यार्थियों की व्यवहारिक समस्याओं को लेकर काफी गंभीर रहतीं हैं। इसके बाद कुलपति इंजीनियरिंग संकाय में पहुंचीं। वहां केंद्राध्यक्ष डॉ संजीव गंगवार, के साथ आंतरिक दस्ता, प्रोफेसर बी.बी. तिवारी, डॉ सौरभ पाल, डॉ तुषार श्रीवास्तव, सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ अशोक यादव, डॉ दिलीप यादव, डॉ ज्ञानेंद्र पाल, संतोष यादव, शैलेश प्रजापति एवं कृष्ण कुमार यादव ने कुलपति को पूरे परीक्षा कक्ष का निरीक्षण कराया। डा. गंगवार ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सघन तलाशी के उपरांत ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है ।

1. डा. रामनरेश यादव को सम्मानित करते शिक्षक-

2. परीक्षा केंद्रों का कुलपति ने किया निरीक्षण

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर