बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर व क्लीनिक चलाने वालों पर कब होगी कारवाही

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली -/ स्वास्थ्य विभाग की भ्रष्ट तंत्र रवैया के झोलाछाप डॉक्टरों के मकड़जाल फंसकर अब तक कई मौतें हो चुकी हैं लेकिन खाऊं कमाऊं नीति के तहत स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने के बजाय सिर्फ जांच का आश्वासन देते रहते हैं । जो कुछ दिन बाद उडें बस्ते में दफन हो जाती है। कुछ इसी तरह के फर्जी वह बिना लाइसेंस धारी डांक्टर नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने मकड़जाल को फैला रखा है । जहां अंग्रेजी व आयुर्वेदिक समेत तमाम दवाएं उपलब्ध है । इसे अलावा पूरे थाना क्षेत्र में नसीराबाद,धरई, परैया,भेलिया, गांधीनगर,सण्हा,रहीमगजं, आदि जहां विभिन्न रोगों से ग्रस्त लोग इनके चंगुल में फंस जाते हैं । और लूटते रहते हैं ।

रिपोर्टर आशुतोष श्रीवास्तव जनपद रायबरेली