उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ भवन के परिसर में समर बहादुर यादव की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसका संचालन संघ के मंत्री भूपेश सिंह रघुवंशी ने किया। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित होता था किन्तु पिछले वर्षों में कोरोना महामारी की वजह से इसे स्थगित किया गया था। शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने होली मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें अधिवक्ताओं ने होली गीत, बेलवरिया, चैता इत्यादि सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। इस बीच लोग ठंडई का आनंद लिए और अबीर गुलाल उड़ाते रहे। लोगों की छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आई। नामवर उपाध्याय ने पारंपरिक फगुआ गीत सुनाया जबकि प्रेमचंद्र विश्वकर्मा ने अधिवक्ता व न्यायिक अधिकारियों को एक सिक्के के दो पहलू बताते हुए अपनी रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह अपर सत्र न्यायाधीश गण अरविंद श्रीवास्तव, रमेश दुबे, सूबेदार सिंह, शरद कुमार त्रिपाठी, काशी प्रसाद सिंह यादव, प्रकाश चंद्र शुक्ला, रजनीश कुमार, अंजनी कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, विकास, प्रमोद कुमार वर्मा, नीरज सिंह, मनोज कुमार यादव सहित समस्त न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि अधिवक्ताओं में ब्रजनाथ पाठक, सत्येंद्र बहादुर सिंह, अवधेश सिंह, सुभाष चंद्र यादव, मंजीता कौर, ज्ञानेंद्र दुबे, सूर्यमणि पाण्डेय, संकटा प्रसाद पाण्डेय, प्रदीप निषाद, हिमांशु श्रीवास्तव, शैलेश मिश्रा, उस्मान अली एडवोकेट
पदमाकर उपाध्याय अधिवक्ता,ओम प्रकाश पाल, चंद्र प्रकाश दुबे, बृजेश निषाद, अवधेश यादव सहित तमाम अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.