उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पर गर्ल आइकॉन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मिलान फाउंडेशन से नेहा श्रीवास्तव और रंजना शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम में चयनित किशोरियों को गर्ल आईकॉन के रूप में पहचान तो मिलती है उसके साथ साथ उन्हें मिलने वाली ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए संस्था की तरफ से स्मार्टफोन व शैक्षणिक अनुदान भी प्रोत्साहन के तौर पर दिया जाता है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद की आर्थिक और सामाजिक रुप से वंचित समुदाय की 12 से 18 वर्ष की आयु की ऐसी किशोरिया जिनकी पारिवारिक आय अधिकतम 1 लाख वर्ष हो वे आवेदन कर सकती हैं । व चयन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन पत्र और वीडियो आवेदन ऑनलाइन चयन केंद्र टेलिफोनिक इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। शिव शंकर चौरसिया ने कहा कि यह बालिकाओं की शिक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम है। मनोज कुमार पाल ने कहा इससे ग्रामीण क्षेत्र की वंचित समुदाय की बालिकाएं अत्यधिक लाभान्वित हो सकती है उन्हें इस अवसर का उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन गिरीश श्रीवास्तव गिरीश ने किया। अंत में कार्यक्रम आयोजक संजय उपाध्याय संस्था सचिव द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
फोटो 02जेएनपी। गर्ल्स आइकान कार्यक्रम में जानकारी देती नेहा श्रीवास्तव ।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.