विभाजन के वाद न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद दबंगों द्वारा किया जा रहा हैं कब्जा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर – कोतवाली थाना अंतर्गत मोहल्ला उमर खां की एक वृद्ध बीमार महिला हसनैनी बेगम स्व सैयद वली मोहम्मद अपने इलाज के लिए पूना गई हुई हैं और उनके पट्टीदारो द्वारा ताला तोड़कर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा हैं उक्त महिला ने आरोप लगाया हैं कि मैं अपने इलाज के लिए शहर से बाहर आयी हूं और मेरे यहा जबरदस्ती मेरे पट्टीदारो द्वारा मेरे घर का सारा सामान बाहर फेकवा दिया गया और मेरा घर गिरा कर पुलिस की मिलीभगत से कब्जा किया जा रहा हैं जबकि अपर सिविल जज जू0डि0 चतुर्थ जनपद के यहाँ विभाजन हेतु मुकदमा दायर है जबकि उक्त मुकदमें में इसी 15/03/2022 को तारीख भी पड़ी थी बजाय उसके की अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है वही दूसरी तरफ विपक्षीगणों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा हैं जब उक्त मुकदमें से सम्बन्धित श्रीमती हसनैनी बेगम बनाम हुसैनी बीबी आदि न्यायालय में विचाराधीन है ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर